बीकानेर, 21 फ़रवरी। करणी नगर स्थित आरएनआरएसवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को डॉक्टर सी एस श्रीमाली मोटीवेटर और काउंसलर ने संबोधित किया। श्री श्रीमाली ने कक्षा 9 से 12 तक के 200 से अधिक विद्यार्थियों को इस सेमिनार में प्रत्यक्ष रूप से तथा इतने ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन अप्रत्यक्ष रूप से संबोधित किया। अपने संबोधन में श्रीमाली ने कला विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के महत्व को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों को बताया की विषय से अधिक महत्व विद्यार्थी के स्वयं की इच्छा पर निर्भर करता है।
यदि आपका संबंधित विषय में इंटरेस्ट है तथा आप उसमें कैरियर बनाने के इच्छुक हैं तो निश्चित रूप से वह विषय आपके लिए रुचिकर होगा अन्यथा कुछ समय पश्चात यह विषय आपको बोझ स्वरूप लगने लगेगा तथा आपका इंटरेस्ट उस विषय में कम हो जाएगा। विद्यार्थियों के द्वारा अपने कैरियर से संबंधित पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का आपने सहज और सरल रूप से उत्तर दिया। आपने छोटे छोटे उदाहरणों के माध्यम से कैरियर को क्यों और किस प्रकार से चुनना चाहिए यह समझाया। विषय एवं कैरियर का चयन करते समय किसी अन्य के द्वारा चयन किए गए विषय कैरियर को वरीयता ना देते हुए अपने इंटरेस्ट तथा योग्यता को महत्व देना चाहिए। सदैव अपने अभिभावकों तथा विषय विशेषज्ञों से राय मशवरा करने के पश्चात ही अपने विषयों कैरियर का चयन करना चाहिए।