बीकानेर शहर, बीकानेर देहात, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू से वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी लेंगे हिस्सा
बीकानेर, 21 फ़रवरी । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग की “संभाग समीक्षा बैठक” मंगलवार को प्रातः 11:30 से 4:30 बजे तक स्टेशन रोड़ स्थित होटल वृंदावन में आयोजित की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार संभाग समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बूथ समिति निर्माण और समर्पण निधि अभियान की समीक्षा के साथ साथ पूर्व में आयोजित संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में गहन चर्चा की जाएगी।
सिंह ने बताया कि बैठक में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता ही भाग लेंगे जिनमें बीकानेर शहर, बीकानेर देहात, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू से जुड़े प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रवासी, जिला बूथ अभियान प्रभारी, विस्तारक योजना प्रवासी, जिला कोषाध्यक्ष, समर्पण निधि अभियान जिला संयोजक सम्मिलित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग संगठन प्रभारी माधोराम चौधरी, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, बीकानेर शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।