बीकानेर, 22 फरवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल द्वारा विश्व स्काउट एवं चिंतन दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता के प्रति संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित साइकिल रैली को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आगामी 13 दिनों में सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू होते हुए नोखा तक कुल 854 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 6 मार्च को संपन्न होगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल को विश्व के सबसे बड़े यूनिफार्म धारी संगठन देने का श्रेय है, जिसके माध्यम से विश्व के कोने-कोने में सेवा एवं अनुशासन का प्रशिक्षण युवा लेते हैं। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से युवाओं में चेतना का संचार होता है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेंद्र सिंह भाटी और सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने स्मृति भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि संभाग स्तरीय साइकिल रैली में नोखा स्थानीय संघ के 7 रोवर वासुदेव चारण, रामगोपाल शर्मा, दिनेश सावंक, नसरुद्दीन तेली, विजय भार्गव, रामप्रताप एवं रामदयाल, स्काउट मास्टर डॉ विनोद चौधरी के नेतृत्व में लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विमला मेघवाल, पूर्व मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, रोवर लीडर कृष्ण कुमार खत्री आदि उपस्थित रहे।