बीकानेर 22 फरवरी । श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में आयोजित एक विवाह में खाना खाने वाले करीब 70 बाराती और घराती बीमार हो गए। घटना आज दोपहर बाद की है। गफूर खां की दो बेटियों व उसके भाई की एक बेटी का विवाह था। चुरू और झुंझुनूं से बारातें आईं। दो बारातें पहले ही खाना खा चुकी थी। तीसरी बारात व कुछ घरातियों ने देर से खाना खाया। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश पड़िहार के अनुसार ये सभी बीमार हुए। उल्टी-दस्त व पेट दर्द आदि की समस्या हुई। परिजन सभी को सीएचसी ले गए।
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ दिनेश पड़िहार, थानाधिकारी वेदपाल सहित पुलिस टीमें सीएचसी पहुंची। सभी का इलाज करवाने की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
मंगलवार को ही 6 बच्चों व 9 व्यस्कों को शाम को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इन सभी का पीबीएम में इलाज चल रहा है। सूचना पर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर अरुण प्रकाश शर्मा व पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर कलाल ने सभी मरीजों के हाल चाल जाने। चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। अनुमान है कि विवाह का खाना सुबह जल्दी बना होगा। वहीं तीसरी बारात ने देरी से खाना खाया, तब तक कोई चीज खराब हो गई होगी।