बीकानेर,23 फ़रवरी। धोबी समाज संत गाडगे बाबा की 146 जयंती पर बीकानेर रजक धोबी कर्मचारी अधिकारी संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को त्यागी वाटिका के पास संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई इस अवसर पर संगठन के संरक्षक महेश सांखला ने कहा कि संत गाडगे जी का जन्म अमरावती की तहसील दरियापुर में 23 फरवरी 1867 में हुआ थासंगठन के सचिव भवानी शंकर बानिया ने कहा संत गाडगे बाबा जी मानवता के सच्चे हितैषी सामाजिक समरसता के द्योतक यदि किसी को माना जाए तो वह थे संत गाडगे आधुनिक भारत के महापुरुषों पर गर्व होना चाहिए सह सचिव रेणुका मरेठा ने कहा संत गाडगे बाबा की 146 जयंती है वह कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है संत गाडगे जी ने अंधविश्वास से बर्बाद हुए समाज को सार्वजनिक शिक्षा और ज्ञान प्रदान किया समाज को सार्वजनिक शिक्षा और ज्ञान प्रदान किया संयुक्त सचिव राजेश सांखला ने सभी को जयंती पर शुभकामनाएं के साथ धन्यवाद दिया कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी त्रिलोक राठौड़ जॉनी शिव भाटी सह कोषाध्यक्ष दीपक अध्यक्ष सतीश भाटी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे अंत में अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।