मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने चरित्रानुकूल नए व खुशहाल राजस्थान की परिकल्पना वाला ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करते हुए आने वाले समय में राजस्थान की आधारभूत तश्वीर बदलने व आमजन के प्रति सामाजिक सुरक्षा की निर्णयात्मक प्रतिबद्धता व्यक्त की है । उन्होंने आमजन के चेहरे पर मुस्कान, नौकरी पेशा लोगों को पुरानी पेंशन व्यवस्था, जरूरत मन्दो को शहरी रोजगार योजना, तथा छोटे व्यापारियों, उद्योग जगत सहित आमजन को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ पर्यटन को उधोग का दर्जा देने जैसे युगीन फैसले लिए हैं । प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली व सड़कों के ढांचे में आमूलचूल सुधार, विकास व नवाचार हेतु व्यापक व मजबूत ईरादे दिखाएं हैं । पहली बार अलग से किसान बजट प्रस्तुत करते हुए गहलोत ने प्रदेश के किसान वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत व समर्थ करने के साथ ही भविष्य में जैविक व आधुनिक खेती तकनीक को प्रोत्सहित करने के महत्वपूर्ण प्रावधान किये है । बजट में गहलोत ने ग्रामीण जीवन स्तर ऊंचा उठाने व आत्मनिर्भर गांव की महत्वाकांक्षी परिकल्पना की है, जिससे आने वाले समय में राजस्थान के गांव देश के अग्रणी व विकसित गांव होंगे ।पर्यटन क्षेत्र को दोगुनी राशि आवंटित कर मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन व मेला संस्कृति को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ।राजस्थान को अकल्पनीय व अकूत सौगाते देने के के लिए ह्रदय से आभार । महासचिव,शहर जिला कोंग्रेस कमैटी ओबीसी विभाग बीकानेर इकरामुदिन लौहार