बीकानेर, 23 फ़रवरी।राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश राज्य बजट को आमजन की अपेक्षा के अनुरूप विकासोन्मुख बजट बताया।
आरिफ ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए कई ऐतिहासिक व अभूतपूर्व निर्णय लिए गए जो मील का पत्थर साबित होंगे।
आरिफ ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओ का स्वागत किया। वही बीकानेर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने के निर्णय को विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला बताया।