बीकानेर, 23 फ़रवरी। बीकानेर की एक बेटी जो कि अपने लम्बे समय के अन्तराल बाद UGC NET के पेपर को अपनी लगन और मेहनत से पास कर परिवार ही नहीं अपितु पुरे समाज के लिए एक सीख बन गई है , बात गंगाशहर निवासी ज्योति टाॅक ( दैया ) की जिन्होंने बचपन में देखें सपने को 15 साल बाद अपने ससुराल में रहते हुए भी पुरा कर लिया। ज्योति के इस उपलब्धि को देख यह करना गलत नहीं है अपने सपने को पुरा करने की कोई उम्र नहीं होती। इस बारे में अधिक जानकारी लेते हुए हमने ज्योति से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने 2000 में सुना UGC NET का कोई पेपर होता है तब मन में सोचा था कि मुझे UGC NET के पेपर पास कर आगे कुछ अच्छा करना है परन्तु कुछ कारणों से UGC NET के पेपर नहीं दे पाई और शादी हो गई जिसके उपरांत ज्योति ने अपने पति को अपने इस सपने के बारे में बताया तो इनके पति ने इनकी काबिलियत और मेहनत को देख इनकी पढ़ाई व अन्य चीजों में सहायता करना सही समझा जिसका नतीजा यह निकला की ज्योति ने पहली ही बार प्रयास अच्छे नंबर से बाजी मार ली जिसके पश्चात इनके परिवार व समाज वालों ने भी इनकी काबिलियत की तारिफ कर आगे ओर बढाया करने का आशीर्वाद प्रदान किया।