दुबई बीकानेर दिनांक 23 फरवरी 2022 दुबई में चल रही वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान के श्यामसुंदर स्वामी फाइनल में पहुंच गए हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप के मिक्स टीम में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा मिक्स टीम में श्याम सुंदर व ज्योति की युगल जोड़ी ने शानदार मुकाबला किया आज सुबह शुरू हुए मिक्स टीम के मुकाबलों में पहले मैंच से ही भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया अपने पहले मैच में भारत ने इराक को 151-138 अंकों के साथ हराया वही क्वार्टर फाइनल में इटली को 150-146 अंकों से मात दी सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही रोचक मुकाबला जिसमें भारतीय युगल जोड़ी ने फ्रांस को 151-145 अंकों के साथ हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली भारतीय टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि मिक्स टीम का मुकाबला रशियन के साथ 25 फरवरी को खेला जाएगा।