बच्चों को सूखे राशन की किट की वितरित

0
166

आभार अक्षयपात्र फाऊंडेशन
बीकानेर,24 फ़रवरी। अक्षय पात्र फाऊंडेशन,बीकानेर द्वारा आज सादुल स्कूल, बीकानेर में विशेष अभियान के तहत विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सूखे राशन की कीट वितरित की गई ।
इस अवसर पर फाऊंडेशन के पदाधिकारियो के साथ प्रधानाचार्य यशपाल पंवार,व्याख्याता राकेश वैद,इरफान जोईया,व.अ.सुभाष जोशी, महेन्द्र मोहता,सदीक अहमद व प्रभारी सुरजाराम गोयल उपस्थित रहे ।