बीकानेर, 24 फ़रवरी। यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष स्व. रामकिशन सियाग की 11वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को रामकिशन सियाग फाउंडेशन की ओर से भीनासर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने फीता काटकर किया। उसके बाद नीरज के पवन ने खुद रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की। साथ ही ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग सहित तमाम सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है और मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि रामकिशन फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले 11 वर्षों से लगातार यह शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें सैंकड़ों की तादाद में युवा रक्तदान करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट व रक्तदाताओं की इस बड़ी पहल से हजारों लोगों का जीवन बचेगा। वहीं, ट्रंस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि स्व. रामकिशन सियाग की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान के लिए 2218 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 701 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम के अलावा एक अन्य ब्लड बैंक की टीमें पहुंची। जिसमें पीबीएम ने 500 तथा दूसरे ब्लड बैंक ने 201 यूनिट ब्लड संग्रहण किया। सियाग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बढ़चढ़ युवाओं ने रक्तदान किया जिनको मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ने सभी रक्तदाओं तथा ब्लड संग्रहण करने पहुंची टीमों का आभार जताया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, भूदान आयोग के चैयरमेन लक्ष्मण कड़वासरा, अम्बेडकर पीठ के चेयरमेन मदन गोपाल मेघवाल, राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, हनुमान मील, प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक परमिन्द्र सिरोही, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, यूआईटी पूर्व चेयरमेन महावीर रांका, उप जिला प्रमुख हुकमाराम बिश्नोई, शशी शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी, रामेश्वरानंद महाराज, युवा कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरीराम बाना, शहर अध्यक्ष धनपत चायल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सुनीता गौड़, देहात महिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकूमारी व्यास, लुणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, कोलायत प्रधान झंवर सेठिया, पूर्व प्रधान पांचू भंवर गोरछिया, पूर्व प्रधान नोखा कन्हैयालाल सियाग, बीकानेर पूर्व प्रधान मनोहरलाल सियाग, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, हेमन्तसिंह यादव सहित कई मौजिज लोग शामिल हुए।
ट्रस्ट करवाएगा गरीब परिवार की लड़कियों का सामूहिक विवाह
ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि गुरुवार को आयोजित शिविर में ट्रस्ट ने घोषणा की हैं कि रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों गरीब परिवारों की लड़कियों का सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया जाएगा जिसकी तारीख ट्रस्ट द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी।
हर वर्ष रिकॉर्ड तोड़ हो रहा रक्तदान
बता दें कि यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर 24 फरवरी को हर वर्ष सैंकड़ों युवा रक्तदान करते हैं। पिछले 11 सालों से यह कार्यक्रम चल रहा है। हर वर्ष इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है। दूर-दराज ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में युवा इस कार्यक्रम में पहुंचते हैं और स्व. सियाग की याद में बढ़चढ़कर रक्तदान करते हैं। पिछले तीन-चार सालों की बात करें तो इस शिविर में रक्तदाताओं की संख्या इतनी बढ़ गई कि रक्त संग्रहण के लिए संसाधन कम पडऩे लगे हैं। ऐसे में रामकिशन सियाग फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल के अलावा जयपुर से भी रक्त संग्रहण के लिये टीम बुलाई जाती है। गुरुवार को स्व. सियाग की पुण्यतिथि पर ऐसा ही हुआ जब रक्तदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने दो ब्लड बैंक की व्यवस्था की।
रक्त के आभाव में किसी की जान न जाए, यही ट्रस्ट का लक्ष्य
ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष सैंकड़ों की तादाद में युवा रक्तदान करते हैं। प्रतिवर्ष रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है। युवाओं व बुजुर्गों में स्व. सियाग के प्रति प्रेम और भाव देखा जा रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले तीन-चार वर्षों से रक्त संग्रहण के लिए संसाधन कम पडऩे लगे है। उन्होंने बताया कि इस शिविर को लेकर ट्रस्ट का कोई टारगेट नहीं रहता कि इतने यूनिट रक्तदान करवाना है, लेकिन हर वर्ष रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान युवा करने पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान ही एक मात्र ऐसा दान है जिससे किसी की जान बचती है। किसी मरीज को रक्त के आभाव जान न गवानी पड़े इसी लक्ष्य के साथ रामकिशन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से स्व. सियाग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया है।