बीकानेर, 24 फ़रवरी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा कानाराम ने घोषणा की कि स्कूली खेलों में शतरंज का खेल शीघ्र शुरू होगा। वे आज राज्य स्तरीय सब-जुनियर शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के “चेस इन स्कूल” कार्यक्रम को शीघ्र ही राजस्थान के स्कूलों में लागू किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष महावीर रांका ने की। बीकानेर ज़िला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता के बालक तथा बालिका वर्ग में शीर्ष 4 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय सब-जूनियर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बालक वर्ग –
1. अरुण कटारिया (उदयपुर)
2. वृषांक चौहान (उदयपुर)
3. हर्षवर्धन स्वामी (बीकानेर)
4. अमन बलाना (श्री गंगानगर)
बालिका वर्ग –
1. दक्षिता कुमावत (उदयपुर)
2. चार्वी पाटीदार ( उदयपुर)
3. ख़्वाहिश जैन ( जयपुर)
4. सौम्या जैन ( जयपुर)