बीकानेर, 25 फरवरी। बीकानेर जिला कुश्ती संघम के द्वारा 27 फरवरी 2022 को प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर,जूनियर पुरुष व महिला पहलवानों का चयन पटेल बाल विहार व्यामशाला पटेल नगर में 1:00 बजे किया जाएगा। कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि पहलवानों को अपना आधार कार्ड,पासपोर्ट एवं जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा अन्यथा कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगें। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि निष्पक्ष चयन के लिए खेल अधिकारी व निर्णायक समिति के सामने सब जूनियर में भाग लेने वाले पहलवान की आयु 2005 व 2006 में जन्म होना चाहिए। जूनियर में भाग लेने वाले पहलवान की आयू 2002, 2003 व 2004 में जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।निर्णायक मंडल में सहीराम,लक्ष्मण सारस्वत, महावीर कुमार सहदेव,एवं राम प्रसाद होंगे। इस प्रतियोगिता में चयन होने वाले खिलाड़ी 4 मार्च से 6 मार्च 2022 को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता झुंझुनू मैं भाग ले सकेंगे।