बीकानेर, 25 फ़रवरी। राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा पुष्करणा सामूहिक सावा पर परिणय सूत्र मे बंधने वाले नव दम्पतियों का सम्मान किया जायेगा !
इस बात की जानकारी देते हुए संस्था प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि उदयगिरि जी महाराज समाधि स्थल नत्थू सर गेट के बाहर होने वाले इस सम्मान समारोह में उन सभी वैवाहिक जोड़ो का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने ओलंपिक सभा 2022 में शादियों की है! समिति के सावा संयोजक जुगल छंगाणी ने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर शहर के बाहर से भी अनेक लोग उपस्थित होंगे जिन्होंने बीकानेर में आकर ओलंपिक सावे में अपने बच्चों की शादियां की थी !
बीकानेर पूर्व प्रभारी नंदकिशोर रंगा और बीकानेर पश्चिम प्रभारी गोपी किशन छंगानी ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर अशोक पुरोहित राजू रंगा नागू भा पुरोहित उत्तम व्यास मनोज देराश्री भैरू रतन ओझा तांत्रिक सहित अनेक महिला पदाधिकारी मौजूद थे।