बीकानेर, 26 फ़रवरी। भामाशाहों, प्रेस फ़ोटो ग्राफरों, पुजारियों सहित समाज सेवियों, पार्षदों को किया जावेगा सम्मानित, आगामी शिव रात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति(कोरोना काल को छोड़ कर)इस वर्ष भी स्थानीय श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर,, रेलवे वर्कशाप के पीछे स्थित विशाल प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया जावेगा,, श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के(ट्रस्टी)सचिव ठाकुर dinesh सिंह भदौरिया ने बताया कि इस सबसे पुराने एतिहाशिक मंदिर प्रांगण में संभवतः सबसे पहले व सबसे पुरानी श्री मार्कण्डेश्वर महादेव की मूर्ति तत्कालीन राजघराने के महाराजा के द्वारा रेल कर्मचारियों के सहयोग के साथ लगभग 80वर्षों पूर्व स्थापित की गई थी ,,महादेव मंदिर के अलावा इस विशाल प्रांगण में मां शेरावाली, माँ शीतला माता,, राधे कृष्णा सहित माँ काली, श्री गणेश जी तथा हनुमान जी की भो प्रतिमा छोटे स्वरूप में lagi हुई है यहां हर वर्स भारी मेला लगता है बच्चों के मनोरंजन के अलावा खान पान आदि के ठेले, खिलोनो आदि के ठेले भी काफी संख्या में लगते हैं,, इस बार ट्रस्ट की ओर से भामाशाह श्री मान सोहन लाल कटारिया, श्री अरविंद मिड्ढा, सतपाल अरोड़ा, प्रेम सिंह राठौड़, के साथ विजय गहलोत, श्याम सुंदर सोनी, पुजारी महेश भोजक, शिव दुलारे पांडेय, पंडित अरुण शास्त्री, वरुण पांडे, शिवम सिंह भदौरिया, मनफूल ओड, घनश्याम सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि जनाब फारुख चौहान, पार्षद अनूप गहलोत, प्रेस से जनाब अजीज भुट्टा, अख्तर अली चूडिगर, इक़बाल खान कायम खानी,, आर, सी, सिरोही, मनीष पारीक, नोशाद अली कादरी, सहित ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं, समाजसेवी लोगों सहित कुछ पुलिस वालों काभी सम्मान किया जावेगा, ठाकुर भदौरिया ने आग्रह किया कि मेले में आने वाले दर्शनार्थियों, भक्तगणों से अपील की है कि ईश्वर दर्शनों के साथ साथ मेले में आने वाले सभी आगंतुक गणों से प्रार्थना की जाती है कि कृपया अपने और अपने परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेले पधारें,,, कोरोना से बचाव बावत भी सतर्कता बरतने की अपील की गई