देशनोक 12 अक्टूबर
मंगलवार को करणी माता जन्मोत्सव जयंती( सप्तमी) के उपलक्ष में करणी माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जो कि कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए तेमड़ाराय मन्दिर पहुंची। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे करणी माता की शोभायात्रा करणी माता मन्दिर के मुख्य द्वार से निकलते ही मंदिर के बाहर परिसर खड़े श्रद्धालुओं ने करणी माता के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। शोभा यात्रा एसबीआई बैंक, शिव मंदिर, पुलिस थाना, नगर पालिका, सामुदायिक चिकित्सालय, जैन जवाहिर मंडल होते हुए तेमड़ाराय मन्दिर पहुंची।
रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का इत्र, पुष्प, गुलाल बसाकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के रास्ते में जगह-जगह लोग मकान तथा स्कूल तथा दुकानों की छत पर खड़े शोभा यात्रा का इंतजार कर रहे थे । शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष सहित सभी श्रद्धालु जन करणी माता की चिरजा भजन गाते हुए चल रहे थे ।तेमड़ाराय मन्दिर मैं दर्शन के बाद सांड मार्ग होते हुए सदर बाजार होते हुए पुनः करणी माता मंदिर पहुंची। इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु जन देशनोक पहुंचे।