बीकानेर, 12 अक्टूबर। महासप्तमी पर मंगलवार को देवी मंदिरों में भक्तों का रैला दर्शन करने पहुंचा। रैले ने मेले का माहौल बना दिया। देशनोक में करणीमाता की जयंती पर शोभायात्रा निकली, उसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बीकानेर नगर सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए भक्तों ने शोभायात्रा में प्रतिष्ठित माताजी की सवारी का वंदन, अभिनंदन जयकारों के साथ किया। श्रद्धालुओं ने करणीमाता के ऑन लाइन दर्शन कर पुण्य कमाया।
गंगाशहर करणीमाता मंदिर में दीपमाला,माता की चैकी
गंगाशहर के मैढ़ स्वर्णकार समाज के करणी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 1100 दीपक अपने घरों से लाकर प्रज्जवलित कर जयकारों के साथ आस्था व विश्वास प्रकट किया। मंदिर में स्थापित करणीमाता, कोटड़ीवाली सती माता, इंद्रबाईसा व तोलियासर भैरव की प्रतिमाओं का विशेष पूजन किया गया । रंग बिरंगी रोशनी की सजावट की गई तथा छप्पन भोग का प्रसाद चढायाा गया। माताकी चैकी में गंगाशहर की श्याम संघ की पार्टी ने फिल्मी व राजस्थानी गीतों की धुनों पर भक्ति गीत पेश किए। बुधवार अष्टमी को हवन व कन्या पूजन का आयोजन होगा। मंगलवार को बीकानेर शहर, गंगाशहर, भीनासर सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे दर्शनार्थियों के कारण शाम को मेले का सा माहौल था।
स्वर्णकार समाज के मंदिर के आगे सूरतगढ़ से आया 41 यात्रियों का जत्थे ने लाल पोशाक में माता के भजनों के साथ डीजे पर नृृत्य करते हुए भक्ति प्रकट की। वहीं रोझां, लूणकरनसर का मौन साधना के साथ सन्यासी रमेश दास हाथ में दीपक लिए हुए देशनोक के लिए बीकानेर के गंगाशहर स्थित स्वर्णकार समाज के करणीमाता के मंदिर में पड़ाव डालकर व कुछदेर विश्राम कर देशनोक के लिए रवाना हुए।
दुर्गा पूजा स्थलों दर्शनार्थियों का तांता
रानी बाजार के बंगाली मंदिर दुर्गाबाड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सवों में सप्तमी कपेर दर्शनार्थियों का तांता लगा था। शहर के नागणेचीजी, विजय सिंह भवन के करणीमाता, आशापुरा, चामुण्डा, सच्चियाय सहित विभिन्न नाम व रूपों के देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। बंगाली मंदिर में कोलकाता से आए पंडित काजोल चक्रवर्ती ने दुर्गा सप्तशती व चंड़ीपाठ के मंत्रों से सप्तमी का पूजन करवाया। बीकानेर बंगाली संस्थान के उपाध्यक्ष बबलू बंगाली ने बताया कि बंगालियों के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में दर्शन किए।
भैरव पूजन ।
नत्थूसर गेट के बाहर गायत्री माता मंदिर में पंडित पुजारी बाबा के नेतृृत्व में कपाल भैरव का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया। मंदिर में विविध तरह की सामग्री का भोग लगाया गया।
भार्गव मोहल्ले में नवरात्रा शुरू होने के साथ ही डांडिया महोत्सव में चल रहा है इस दौरान मंगलवार को माताजी के मंदिर में छप्पन भोग सजाया गया।
हरसिद्धि मंदिर में कन्या पूजन आज।
श्रीरामसर के राजीव नगर के ब्राह््मण समाज के स्वर्णकार समाज हरसिद्धि देवी मंदिर में नवरात्रा के दौरान पूजा, अर्चना व पाठ के आयोजन चल रहे है। बुधवार को कन्या पूजन किया जाएगा।