बीकानेर, 27 फ़रवरी। राजस्थान राज्य एलएचवी ए एन एम एसोसिएशन की तरफ से राजस्थान सरकार वह माननीय मुख्यमंत्री जी श्रीमान अशोक गहलोत को आभार प्रकट करते हुए स्टेट उपाध्यक्ष प्रेमलता मीणा ने बताया कि इस बार बजट में कर्मचारियों की जो मांगे मुख्य रूप से चार-पांच साल से चल रही थी, जिसमें मुख्यतः वेतन कटौती वह पुरानी पेंशन थी ,यह दोनों मांग सरकार द्वारा पूरी करके कर्मचारियों का दिल जीत लिया है । क्योंकि कोरोना काल में महिला कर्मचारियों खासकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा रात दिन मेहनत करके लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं दी वह करोड़ों लोगों को टिके लगाकर प्रति रक्षित किया परंतु उनमें एक निराशा थी की हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। परंतु यह दोनों मांग पूरी होने से महिला कर्मचारियों को बहुत ही फायदा हुआ है। इसलिए संगठन ने यह निर्णय लिया के उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रकट कर अपने काम को और भी मेहनत व लगन से करेंगें।