बीकानेर 28 फरवरी । आज स्थानीय प्रकाश लैब सादुल गंज में भारत विकास परिषद नगर इकाई की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 2 वर्षों के लिए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रूप में भारत विकास परिषद मुख्य इकाई शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री योगेंद्र कुमार भाटी ने अपनी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया।श्री भाटी ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर वेद प्रकाश गोयल, सचिव पद के लिए श्री राजीव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री हरिकिशन जी मोदी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर नगर इकाई के लगभग 30 सदस्य उपस्थित थे जिसमें वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष मित्तल जी को आगामी वर्षों के लिए संरक्षक हेतु सभी लोगों ने सहमति से पदभार ग्रहण करने की सहमति प्रदान की ।बैठक में गत वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख सचिव श्री राजीव शर्मा ने प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष श्री हरीकृष्ण मोदी ने गत वर्षो में हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।सभा के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री उमेश मेंदीरत्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं तत्पश्चात सभी सदस्यों ने सहयोग ग्रहण किया ।प्रदीप सिंह चौहानपूर्व सचिव भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ।