बीकानेर, 28 फ़रवरी। केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के निवास पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर को भारतीय परंपरा का साफा,शॉल और पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया साथ ही मंत्री जी को पौधा भी भेंट किया गया।स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,भाजपा जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, श्याम बोबरवाल,किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष किशन प्रजापत, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अर्जुन कुमावत, अभय पारीक सहित परिवार के सदस्य एंव कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री को पौधा भयंकर या गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के निवास पर अल्पाहार का कार्यक्रम भी रखा गया।केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर रायसर के धोरों में कैमल सफारी का आनंद लिया साथी देशनोक में करणी माता के दर्शन किए वह सफेद काबो जी के भी दर्शन किए।एंव भावना मेमोरियल ट्रस्ट के सामुहिक विवाह कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।