बीकानेर, 01 मार्च। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मंगलवार को अल्प प्रवास पर बीकानेर आने पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन पर भावभीना स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, महावीर रांका, जिला मंत्री अरुण जैन, दीपक पारीक, प्रोमिला गौतम, राजराम सीगड़, श्यामसुंदर चौधरी, वेद व्यास, हिमांशु शर्मा, शिवराज बिश्नोई, शिखरचंद डागा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने रेल्वे स्टेशन पर शेखावत का अभिनंन्दन किया।
इसके पश्चात केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिवबाड़ी मठ पहुँच कर महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक किया और भगवान शिव की स्तुति की। इस अवसर पर मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमार्शनन्द गिरी जी महाराज, रमेश शर्मा, हरीश शर्मा आदि आश्रम के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री का अभिननदन किया।