बीकानेर ,13 अक्टूबर । राजस्थान राजपत्रित अधिकारी संघ( विद्यालय शिक्षा) ने राज्यपाल महोदय ,मुख्यमंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री ,प्रमुख शासन सचिव एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय में दीपावली अवकाश निरस्त करने का पूर्ण रूप से विरोध किया है ।संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण दान रत्नू ,प्रदेश महामंत्री मोहम्मद हारुन, प्रदेश संयुक्त मंत्री कपिल भार्गव, प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमन बुगालिया ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार दोहरे मापदंड अपनाना ठीक नहीं है। एक और महाविद्यालय में समस्त प्रकार के अवकाश यथावत रखी गए हैं वहीं दूसरी ओर विद्यालयों मे प्रधानाध्यापक द्वारा घोषित अधिकृत अवकाश, शैक्षिक सम्मेलन करने हेतु दो दिवस का अवकाश, दीपावली का मध्यावधि अवकाशों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है जो न्यायोचित नहीं है । रविवार को शामिल कर जब चार दिनों का दीपावली का राजपत्रित अवकाश है तो कुल 10 दिन का दीपावली का मध्यावधि अवकाश दिए जाने में परेशानी क्यों हो रही है ।मात्र 6 दिन की छुट्टी नहीं देने का फैसला करके सरकार शिक्षक समुदाय को क्या संदेश देना चाहती है। इस अवधि में क्या बालक बालिकाएं विद्यालय आ सकेंगे। एक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से हर प्रकार के कामों को करवाया जाता है तब विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक नुकसान नहीं होता। संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि केवल छात्र हित में ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के हित में भी दीपावली अवकाश शैक्षिक सम्मेलनों का दो दिवसीय अवकाश प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकृत अवकाश को यथावत रखा जाए अन्यथा सरकार को अनावश्यक उपार्जित अवकाश का भार पड़ेगा ।