बीकानेर,23 अक्टूबर । बीकानेर की प्रसिद्ध बड़ी कालू बड़ी के लोगो की शर्ट का शनिवार को लोकार्पण हुआ। निदेशक रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष लोगो टी-शर्ट का लोकार्पण युवा कांग्रेस नेता महेंद्र कल्ला ,नितिन चड्ढा राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कला और युवा कांग्रेस से जुड़े हुए उपेंद्र श्रीमाली ने किया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न रंगों व आकर्षक लोगों टी-शर्ट पर प्रिंट किया गया है। दीपावली और त्यौहार पर विशेष खरीदारी करने वाले ग्राहकों और वितरकों को प्रदान की जाएगी ।