बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा का आचार्य तुलसी की पुण्यभूमि पर आगमन हुआ। अध्यक्ष महोदय के साथ उनके पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन माण्डोत का उनके साथ आगमन हुआ। तेरापंथ भवन में मुनिश्री शान्ति कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कन्या मण्डल की संयोजिका योगिता भूरा व बहनों ने पदाधिकारीयों का तिलक लगाकर स्वागत किया। तेरापंथ युवक परिषद्, गंगाशहर के निवर्तमान अध्यक्ष पवन छाजेड़ व साथियों ने नमस्कार महामंत्र व विजय गीत के संगान से कार्यक्रम की शुरूआत की। तेयुप अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़ ने अभातेयुप के पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए कहा कि पंकज डागा पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष है जिन्होंने दायित्व ग्रहण करते ही सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के संकल्प के साथ अपनी यात्रा शुरू की वे सबसे पहले आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी दर्शन करने के बाद वे गणाधिपति पूज्य गुरूदेव तुलसी की समाधि (नैतिकता का शक्तिपीठ) गंगाशहर पधारे। गुरूदेव तुलसी की समाधि से ऊर्जा प्राप्त कर वे गुरूदेव तुलसी की निर्वाण स्थली तेरापंथ भवन गंगाशहर पधारे वहां तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया। अखिल भारतीय तेयुप के कार्यकारिणी सदस्य मनीष बाफना व पीयूष लुणिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि आज गंगाशहर भीनासर के लिए शुभ दिन है कि अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा जो अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण करते ही गुरूदेव तुलसी की पुण्य धरा और अपनी जन्म स्थली गंगाशहर पधारे है। इस पावन अवसर पर हम संकल्प लेते है कि आप द्वारा जो भी हमें कार्य दिया जाएगा वो अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूर्ण करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कहा कि गुरूदेव महाश्रमण जी ने मेरे पर जो कृपा बरसाई है उस कृपा पर मैं खरा उतरने का सम्पूर्ण प्रयास करूगां। मुझे पूरा विश्वास है कि गुरूदेव अगर ये इंगित कर दे कि मुझे एवरेस्ट पर चढ़ना है तो उसे पर भी मैं चढ़ जाउंगा क्योंकि मेरे साथ 351 शाखा परिषद्ों के 50000 हजार युवा साथी मेरे साथ है। राष्ट्रीय महामंत्री पवन माण्डोत ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि मुझे नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की जन्म स्थली उनके साथा आने का सुअवसर मिला और यहां पर हम सभी का ऐसा स्वागत हुआ है कि मन मंत्र मुग्ध हो गया। इस अवसर पर मैं संकल्प लेता हँू की मुझे जो भी कार्य दिया जाएगा उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करूंगा। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि हम अपनी प्रथम यात्रा के इस पावन अवसर पर संकल्प लेते है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का जो भी गुरू इंगित कार्य होगा उसे हम कन्धे से कन्धा मिला कर पूर्ण करेंगे। सहमंत्री भरत गौलछा ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका, महामंत्री हंसराज डागा, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचन्द सोनी, मंत्री रतन छलाणी, जैन महासभा, बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, तेरापंथ न्यास के पूनमचन्द तातेड़, महिला मण्डल मंत्री कविता चौपड़ा, अणुव्रत समिति के मनोज सेठिया, जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अंकुश चौपड़ा, किशोर मण्डल संयोजक कुलदीप छाजेड़ व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अध्यक्ष पंकज डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन माण्डोत का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप गंगाशहर मंत्री देवेन्द्र डागा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय अपने पदाधिकारीयों के साथ शान्ति निकेतन सेवा केन्द्र में साध्वीश्री पावनप्रभाजी व समस्त साध्विवृन्दों के दर्शन करने पहुंचे। अभातेयुप की पूरी टीम ने तेरापंथ युवक परिषद्, गंगाशहर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डाईग्नोस्टिक सेन्टर का अवलोकन किया और गुणवक्ता बनाये रखने का दिशा निर्देश तेयुप अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़ को दिया।
Attachments area