बीकानेर,16 नवंबर। बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला गाड़ी संख्या 02458 व दिल्ली सरायरोहिल्ला से बीकानेर गाड़ी संख्या 02457 को दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद किया जा रहा था जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने इस विषय से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस ट्रेन के बंद होने से बीकानेर वासियों को होने वाली परेशानियों से रेलवे मेंबर ऑपरेशन एंड बिजनेस के अधिकारियों से वार्ता कर अवगत करवाया व इस ट्रेन के संचालन को नियमित रखने की बात रखी, आज उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करने एवं रेलवे परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये समीक्षा कर कोहरे के कारण रद्द की गई गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर से दिनांक 01.12.21 से 28.02.22 तक (90 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से दिनांक 03.12.21 से 02.03.22 (90 ट्रिप) तक समय-सारणी अनुसार संचालित होगी रेलसेवाओं का रद्दीकरण निरस्त किया गया, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ मनीष सोनी,पंकज अग्रवाल,जतिन सहल तीन दिन पूर्व डीआरएम राजीव श्रीवास्तव से मिले और इस ट्रेन को बंद किये जाने का विरोध जताया था।