बीकानेर,17 नवंबर
मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) में बुधवार को सत्र 2021-22 में प्री-प्राइमी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया के लिए लॉटरी निकाली गई। इसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली। प्रधानाचार्य अमीना फातिमा के अनुसार इन कक्षाओं में 75 सीटों पर 597 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।
हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी दिल्ली के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल के निर्देश पर बीकानेर में सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रमेश अग्रवाल ,प्रधानाचार्य आमीना फातिमा, लॉटरी के नोडल अधिकारी भूपसिंह तिवाड़ी(अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी) के सान्निध्य में पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई। इसमें नर्सरी में 141 एकेजी में 232 और यूकेजी में 222 आवेदन आए, प्रत्येक कक्षा में 25 सीटे प्रवेश के लिए है। इस मौके पर हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल(कालू) ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बच्चों के प्रवेश को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सोसायटी की ओर से स्कूल के विकास में पूर्ण सहयोग सदैव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में पढऩे का अवसर मिल रहा है। यह एक सुनहरा और सराहनीय कदम है। इस मौके पर स्थानीय अभिभावक, एसडीएमसी सदस्य भी शामिल हुए।