अज़ीज़ भुट्टा …….
बीकानेर, 4 नवंबर । कोरोना वायरस जैसी बीमारी के बाद इस बार दीपावली को लोगों को राहत मिली है और लोगों में उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है। धनतेरस से एक दिन पूर्व बाजार पूरी तरह से सज गए थे दीपावली में बाजारों में धनतेरस के बाद से ही लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। केएम रोड की सड़कों पर इन दिनों बहुत ही सुंदर तरीके से दुकानें सजी हुई है की फूलों के गुलदस्ते तो कहीं सर्दी से बचाव के कंबल चद्दर और पूजा सामग्री जैसी वस्तुएं और घरों को सजाने के लिए कई तरह के सजावटी आइटम देखने को मिल रहे हैं। दीपावली को देखते हुए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है ।
मिठाई के कारखानों में विभिन्न प्रकार की मिठाईयां बन रही है दो पीर दरगाह के पास किशन स्वीट्स के कारखाने में भी अनेक तरह की मिठाइयां बनाने मैं कारीगर लगातार व्यस्त है तो भुट्टा चौराहे के पास खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के शोरूम पर भी विभिन्न तरह की मिठाइयां और ड्राई फूड के स्पेशल पैकेट बनाकर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं पर ऑटोमोबाइल्स की गाड़ियों में भी गजनेर रोड पुलिया के नीचे धारणिया ऑटोमोबाइल्स में भी कई तरह के ऑफर के साथ गाड़ियों की बिक्री हो रही है ।
शहर के कई बाजारों में पिछले दो दिनों से रौनक देखी जा रही है। रूप चतुर्दशी के मौके पर ब्यूटी पार्लर में महिलाएं श्रंगार करवाने के लिए पहुंच रही हैं। दो दिनों से बीकानेर के बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। लोग बर्तनों की दुकान पर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं तो कोई ज्वेलरी की दुकान जूनागढ़ के पास नित्यम ज्वेलर्स में भी ग्राहकों की लगातार रोनक देखी जा रही है तो कोई कपड़े की दुकान के साथ-साथ कई प्रकार के सामानों की खरीदारी कर रहे है।
सवेरे से ही बाजारों में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने लोग घरों से निकल रहे है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों पर भी लोग सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। लाइटिंग के सामान मिट्टी के दीपक की भी खरीदारी अधिक हो रही है। इस बार बाजार में सामान स्वदेशी आइटम ज्यादा देखने को मिल रहे हैं मगर चाइना निर्मित सामान भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसमें पानी में चलने वाले दीपक और भी विभिन्न प्रकार के सजावटी लाइटों के आइटम देखने को मिल रहे हैं मगर इनकी खरीदारी लोग कम कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर मैं रंगीन लेजर लाइट बनी आकर्षण का केंद्र है
इस दीपावली पर जितना उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है वैसे ही इस त्यौहार पर हर तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जी करने में लगी है इस बार जिला कलेक्ट्रेट भवन पर स्पॉट लाइट लगाकर इसे और ज्यादा सुंदर बना दिया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है रात को देर तक कलेक्ट्री में फोटोग्राफी करने में भीड़ जुटी हुई थी तो कोई महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा के पीछे लगी रंगीन लेजर लाइट के साथ सेल्फी करने में लगे हुए थे एक बार तो यहां पर गाड़ियों की आवाज आवाजाही अधिक होने से बार-बार यातायात जाम होने लगा था कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीढ़ियों और बरामदे में खड़े होकर फोटो शूट करने में लगे हुए थे तो कोई ड्रोन से फोटो ग्राफी करने में लगे हुए थे