बीकानेर,17 नवंबर। वाल्मीकि समाज की तरफ से वार्ड नं 33 वाल्मीकि बस्ती शिवमन्दिर के पीछे आज तिरंदाजी में गोल्ड व सिल्वर मेडल लेकर आने वाले वाल्मीकि समाज के बच्चो का स्वागत किया ।
वाल्मीकि सेना प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चांवरिया ने बताया कि आज वाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पीछे शिवबाड़ी में वाल्मीकि समाज की तरफ से इंदौर में आयोजित तिरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में वाल्मीकि समाज के बीकानेर के संदीप पंवार वाल्मीकि ने अंडर 19 सिल्वर मेडल लेने पर बिकानेर वाल्मीमी समाज ने संदीप पंवार का स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व की लोकप्रिय विधायक सुश्री सिदी बाईसा व अतिथि के रूप में शिवबाड़ी मठ के मठाधिस विस्वान्द गिरी महाराज जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्माराम जी जावा ने की ।
सभी मंचा सिन अथितियों ने पंवार , कुसुम पण्डित , रोहित चांगरा, आदित्य गौरव का मोमेंटो माला साफा पेनाकर स्वागत किया ।
वाल्मीकि सेना जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने बताया की वाल्मीकि समाज ने विधायक सुश्री सिदी बाईसा का चुनरी ओडाकर स्मृति चीन देकर स्वागत किया । विस्वान्द गिरी महाराज का सोल व माला पहनाकर स्वागत किया बाईसा व महाराज जी ने सभी बच्चो को बधाई ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे : भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला, पार्षद मनोज नायक , सुभाष वाल्मीकि ,मुकेश पंवार , मोतीराम जावा , सांवरमल गोयल , सोहनलाल चांवरिया , थानमल पंडित , रत्नलाल घारू , जगदीश सोलंकी , घनश्याम लोहिया , छवि , नेकीराम जावा , विनोद सिसोदिया , धर्मेश जावा , आकाश चांगरा , धीरज पंडित , प्रदीप पंवार आदि उपस्थित रहे।