अज़ीज़ भुट्टा की रिपोर्ट
बीकानेर, 3 नवंबर। रात को अगर दीपावली की सजावट देखने के लिए निकल रहे हो तो ध्यान रखना सड़कों पर खड्डे बने हुए हैं जो आपके लिए घातक हो सकते हैं। जी हां, यही हाल है शहर की कई सड़कों का जहाँ पर अभी भी बड़े खड्डे बने हुए हैं जिस कारण से सड़क पर चलने वाला राहगीर ऊंची इमारतों पर सजावट देखें या अपने आपको उन खड्डों से बचाए। इसलिए आपको कुछ सड़कों से सावधानी रखते हुए निकलना पड़ेगा।
पिछले दिनों में कुछ इलाकों में टूटी सड़कों की मरम्मत हुई है मगर बहुत से इलाकों में अभी मरम्मत बाकी है और अभी सड़कों के लिए बजट की घोषणा भी हुई है लेकिन दीपावली जैसे त्यौहार से पहले सड़कें ठीक होती तो लोगों को राहत मिलती , परंतु मुख्य बाजार के ई एम रोड पर कुछ स्थानों पर सड़कों पर मरम्मत हुई है परन्तु कोटगेट के बाहर रेल फाटक के पास पिछले दिनों सिविर लाइन जाम होने से सड़क तोड़ी गई थी परंतु काम खत्म हुए काफी समय हो गया मगर अभी तक सड़क की स्थिति वैसी ही बनी हुई है। यही हाल जस्सूसर गेट के बाहर की सड़कों का है जहां पर इमारतें सजी हुई है तो नीचे सड़कें टूटी हुई है कोई भी राहगीर ऊपर देखेगा तो नीचे हिचकोले खाते हुए गिरने की संभावना बनी रहती है और जस्सूसर गेट के नीचे नाले के चेंबर खुले पड़े हैं और किसी ने उस पर ट्रैफिक पुलिस का बेरिकेड्स ऊपर ढक दिया जिससे एक बार राहगीर इधर से नहीं जा सकता है।