बीकानेर,03 दिसम्बर। नगर निगम टीम ने शुक्रवार को गंगानगर चौराहे ओर पंडित धर्मकांटे के पास से अवैध रूप से लगा रखे होर्डिंग्स तोड़ने की कार्यवाही की । होर्डिंग ठेकेदार ने अपनी मर्जी से जहाँ मन हुआ वहाँ पर होर्डिंग लगा दिए ओर स्वीकृत होर्डिंग्स से 3 गुना ज्यादा अवैध होर्डिंग्स लगा रखे थे ।
जयपुर रोड के जोन नंबर 5 का जो टेंडर हो रखा था वो एक साल पूरा होने के बाद भी ठेकेदार ने उसको रिन्यू नही करवाया था ओर अवैध रूप से विज्ञापन लगा के नगर निगम को राजस्व का नुकसान कर रहा था जबकि नगर निगम हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा । नगर निगम द्वारा होर्डिंग लगाने की अनुमति 1020 की है जबकि गंगानगर चौराहे पर 1040 की लगा रखी थी उसको भो तोड़ा गया। पंडित धर्मकांटा पर अवैध होर्डिंग लगा रखे थे जिनको नगर निगम ने तोड़ के जब्त कर लिए ।
अभी हाल ही मे रानी बाजार पुलिया के सामने ठेका हुआ जिसके अभी तक पूरे पैसे जमा नही हुए है जबकि शर्तो के अनुसार 1 माह मे सम्पूर्ण राशि जमा करवानी होती है अन्यथा ठेका निरस्त कर दिया जाता है जिस पर भी नगर निगम कोई कार्यवाही नही कर रहा था ओर ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे थे।
उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा , राजस्व अधिकारी अल्ताफ बानो , पार्षद सुभाष स्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद आनंद सिंह सोढा, शिव शंकर , पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद अली परिहार, प्रफुल्ल हटीला यूनुस अली शहजाद भुट्टो, पारस मारू , मुजीब उर रहमान खिलजी , किशन तंवर आदि कार्यवाही के दौरान उपस्तिथ रहे।
6 महीने पहले पार्षदों ने 145 होर्डिंग्स की फाइल बनाकर दी थी पूरी जानकारी।
पार्षद सुभाष स्वामी ने बताया कि 6 महीने पहले नगर निगम को 145 अवैध साइडों के फोटोग्राफ एड्रेस सहित फाइल बनाकर दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई उसके बाद लगातार रिमाइंडर लगाए गए लेकिन नगर निगम कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं थी आखिरकार पार्षदों का सब्र का बांध टूटा और कल शाम को आयुक्त तथा उपायुक्त व अदर रेवेन्यू ऑफिसर का घेराव कर रहे जाने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे होल्डिंग जो अवैध है उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी सुबह 10:00 बजे पार्षद ऑफिस पहुंच गए लेकिन वहां पर कोई कार्यवाही नहीं थी बार-बार प्रयास करने के बाद सभी पार्षद झुकते गए आखिरकार 3:00 बजे नगर निगम में टालमटोल करते हुए एक जेसीबी मशीन और डंपर से कार्यवाही शुरू की है और 1 घंटे बाद उसको बंद कर दिया गया नगर निगम के मनसा है ठेकेदार को अवैध होर्डिंग का स्ट्रक्चर उतारने का समय दिया जाए यह मिलीभगत का खेल है पार्षदों ने पुनः शाम को आयुक्त नगर निगम का घेराव किया तब कमिश्नर ने शनिवार को सुबह अवैध होर्डिंग को तोड़ने की बात कही थी।