Home बीकानेर | Bikaner राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री उमाशंकर व्यास ने लगाई श्री बजरंग...
बीकानेर, 03 दिसंबर । माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री उमाशंकर व्यास ने लगाई श्री बजरंग धोरा धाम में धोक ।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री उमाशंकर जी व्यास ने आज श्री बजरंग धोरा धाम में धोक लगा कर विशेष पूजा अर्चना की साथ ही उन्होंने देश में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
श्री बजरंग धोरा विकास समिति द्वारा उनका माला दुपट्टा व बाबा की तस्वीर देकर स्वागत किया मंदिर के पुजारी मनमोहन दाधीच,पंकज पवार,रामगोपाल सारण,मनोज जी सांखला आदि उपस्थित रहे