बीकानेर,15 जनवरी। अमन कला केंद्र व उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल द्वारा रेलवे प्रेक्षागृह में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए हिंदुस्तानी सिनेमा के पार्श्व गायक मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार तलत महमूद हेमंत कुमार की स्मृति में एक शाम पांच फनकारों के नाम फिल्मी गीतों के कार्यक्रम आयोजित किया गया केंद्र अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल राज महल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल थे अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की विशेष आभार अपर रेल मण्डल प्रबंधक (ऑपरेशन) निर्मल कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल नेमचंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल समुद्र सिंह राठौड़ डॉ दिनेश शर्मा पूनम मोदी डॉ हिमांशु दाधिच डॉ सुधीर शर्मा थे संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी एम रफ़ीक कादरी ख़्वाजा हसन कादरी ललित शर्मा नरेंद्र खत्री अनीस खरादी गोपिका सोनी गोपा मंडल दीपिका प्रजापत वैष्णवी श्री माली समुद्र सिंह राठौड़ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अनवर अजमेरी डॉ हिमांशु दाधिच मेघराज नागल श्याम सांखला विमल किराडू महेश खत्री अनजय कुमार सहित अनेक गायक कलाकार पांच फ़नकारों के गीत पेश कर श्रद्धांजलि दी संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया।