बीकानेर, 12 जनवरी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में सात सूत्री माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की मूलभूत ज़रूरतें हैं जैसे की कक्षाओं की नियमित साफ़ सफ़ाई,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन,समय परसभी संकायों की पुस्तकों का वितरण,कक्षाओं के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि माँगों को लेकर अनेकों बार प्राचार्य को अवगत करवाने के बावजूद भी महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की ज़रूरतों के प्रति पूर्णतया उदासीन है जो असहनीय है
कुकणा ने कहा कि विषय परिवर्तन के नाम पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय में प्राचार्य के इशारे पर लूट मचा रखी है उसे किसी भी शर्त में स्वीकार नहीं किया जा सकता,इसलिए विषय परिवर्तन के नाम पर जिन-जिन विद्यार्थियों से शुल्क वसूला गया है वह महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से विद्यार्थियों को वापिस लौटाया जाए।
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि प्रतिदिन कक्षाओं के संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को अलग अलग विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं फिर भी पूर्णतया कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है जो कि महाविद्यालय प्रशासन की विद्यार्थियों के प्रति उदासीनता को साफ़ दर्शाता है,महाविद्यालय के अधिकांश व्याख्याता अपनी उपस्थिति दर्ज करवा के वापिस अपने घरों की ओर लौट जाते है दूसरी ओर दूरदराज़ के गांवों से विद्यार्थी अपना किराया लगाकर नियमित रूप से कक्षा लेने के लिए उद्देश्य से महाविद्यालय आते हैं लेकिन नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लगने के कारण उन्हें निराश होकर वापिस अपने घरों की ओर लौटना पड़ता है
गोदारा ने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं की मूलभूत ज़रूरतों को पूर्ण नहीं कर पा रहा है अगर समय रहते इन सभी माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
इस अवसर पर जीशान समेजा,संयुक्त सचिव बलदेव चाहर,मोहित चारण,करन गहलोत,खेतिलाल गोदारा,विकाश परिहार,अशोक बाना,दीपक खुडिया,सोहन देवडा,मनोज चाहर,ताराचंद सारण,दीपक चारण,सभु,जयप्रकाश जाट,मनोज जाख़ड,बजरंग डूडी सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्तिथ थे।