| बीकानेर, 23 जनवरी। निर्वाचन संबंधी दायित्वों के उल्लेखनीय निर्वहन के लिए श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी सुश्री दिव्या को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।सुश्री दिव्या को भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण से किए जाने पर 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य सचिव होंगे।इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीकानेर पूर्व भाग संख्या 162 के बीएलओ मनीष ठाकुर को भी इस अवसर पर आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।ReplyForward | |