बीकानेर, 18 जनवरी। आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर और संजीवनी लाइफ बियोन्ड की ओर से विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संजीवनी के जिला कार्डिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस प्रतियोगिता में कैंसर रोगियों के साथ सामाजिक दूरी को कम करने तथा उन्हें प्रेरित करने से संबंधित पोस्टर बनाकर 30 जनवरी तक पीबीएम स्थित कैंसर अस्पताल में जमा करवाएं जा सकते है। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के साथ साथ सभी प्रतिभागियों के पोस्टर की प्रदर्शनी भी आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर के सभागार में लगाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिये 9461029895 पर संपर्क किया जा सकता है।