आशापुरा मन्दिर का पाटोत्सव 03 फरवरी को होंगे धार्मिक अनुष्ठान

0
256

बीकानेर,31जनवरी। पोकरण स्थित आशापुरा मंदिर का 765 वा पाटोत्सव 03 फरवरी को धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा। पाटोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, दिल्ली, कोलकाता सहित देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आमजन पहुंचेंगे।
    श्री आशापुरा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्री गिरिराज बिस्सा ने बताया कि 02 फरवरी को शहर के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु बसों औऱ निजी वाहनों से आशापुरा मंदिर के लिए रवाना होंगे। 03 फरवरी को 05-00 बजे रुद्राभिषेक, शतचंडी यज्ञ, महा आरती एयर प्रसाद का आयोजन कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा।
    ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश बिस्सा ने बताया कि जरुरत मंद कम्बल ओर फल भी वितरित किये जायेंगे।
    ट्रस्ट के सचिव जयकिशन आचार्य ने बताया इस उपलक्ष्य मे बीकानेर में निर्धन व्यक्तियों को दवा, पुस्तकों व कॉपियों का वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here