बीकानेर, 05 जनवरी । वेटेनरी विश्विद्यालय के सभागार में वन विभाग बीकानेर द्वारा शनिवार को राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना “घर-घर औषधि योजना” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उप वन सरंक्षक श्री रंगास्वामी ई ,IFS , मुख्य अथिति अतिरिक्त कलक्टर (नगर) श्री अरुण कुमार शर्मा और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ बलवीर शरण शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला मे घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले पौधे तुलसी , अश्वगंधा,कालमेघ व गिलोय के उपयोग के बारे मे आयुर्वेद चिकित्सक डॉ इरशाद रफीक ने विस्तार से जानकारी दी और डॉ अनिश चौहान ने आयुर्वेद दिनचर्या- ऋतुचर्या के बारे मे बताया।
उक्त कार्यशाला मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं,ग्राम सेवक,वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।