शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा सरकार का निर्णय ऐतिहासिक है। हर्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा मनरेगा में 25 दिनों का रोजगार बढ़ाना सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधीस्वीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट कांग्रेस की जनकल्याणकारी भावना के अनुरूप है। इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
हीरालाल हर्ष उपाध्यक्ष