बीकानेर,15 फ़रवरी। मुक्ति संस्था के तत्वावधान वरिष्ठ लेखिका सरोज भाटी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण शनिवार को होगा ।
मुक्ति संस्था के सचिव कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 19 फरवरी, शनिवार को शाम 04:00 बजे स्टेशन रोड़ स्थित नागरी भंडार में वरिष्ठ साहित्यकार सरोज भाटी की तीन हिन्दी पुस्तकें ‘मुकुन्द मणि’ कहानी संग्रह, कविता संग्रह ‘अनुभूति’ एवं दोहा संग्रह ‘शब्द सार सहस्त्र धार’ का लोकार्पण होगा । जोशी ने बताया कि इससे पूर्व भाटी की बाल कथा-कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके है ।
जोशी ने बताया कि लोकार्पित होने वाली पुस्तकों पर साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार एवं डाॅ कृष्णा आचार्य पत्र वाचन करेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ फारूक़ चौहान करेंगे ।