बीकानेर, 06 फरवरी । शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के पंडितों द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर में सूर्य प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक वैदिक मन्त्रों व सूर्य सूक्त द्वारा किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि 7 फरवरी फरवरी को मनाये जाने वाले सूर्य सप्तमी महोत्सव के लिये रथ पर विरजमान होने वाली सूर्य भगवान की मुर्ति का अभिषेक गिरधर पंडित शर्मा की अगुवाई में किशन शर्मा, मूलचंद भोजक, संजय शर्मा सहित अन्य द्वारा किया गया ।