बीकानेर, 23 फ़रवरी। कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं केन्द्रीय खेल मंत्रालय के द्वारा 7 दिवसीय 12वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप तथा द्वितीय कूडो फेडरेशन कप 2022 का आयोजन दिनांक 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक एल.आर. काॅलेज ऑफ इन्जीनियरिंग, सोलन, हिमाचल प्रदेश में किया गया जिसमें कूडो राजस्थान टीम ने लगातार दूसरे वर्ष दोनों चैम्पियनशिप मे अपना दबदबा रखते हुए चैम्पियन्स ट्राॅफी हासिल की।कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि 12वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल व कूडो इण्डिया के अध्यक्ष हांशी मेहूल वोरा के द्वारा किया गया जिसमें 32 राज्यों से 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने 200 कैटेगरी में अपना दमखम दिखाया।रेन्शी प्रीतम सैन (सचिव कूडो राजस्थान) के नेतृत्व में बीकानेर के 46 कूडोकाजों ने भाग लिया जिसमें 12वीं कूडो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बीकानेर के 6 स्वर्ण, 12 सिल्वर व 9 ब्राॅन्ज, द्वितीय कूडो फेडरेशन कप में 8 स्वर्ण, 14 सिल्वर व 11 ब्राॅन्ज, कुल 60 मैडल जीत कर बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिसमें विभिन्न आयु व भार वर्ग मे फिमेल वर्ग में मान्यता भाटी, नीलम अधिकारी, प्रेरणा सिंह, पलक भाटिया ने स्वर्ण, वर्णिका भोजक, डिम्पल मारू, गरिमा सुथार, मनाहिल कल्लर, यशस्वी सतीजा, प्रतिभा स्वामी, प्रियंका सिंह, सौम्या गहलोत, हर्षिता सुथार ने सिल्वर व अंकिता, मानवी भाटी, गुहाजिनी भोजक, आर्ची बोहरा, जीया तंवर ने ब्रांज हासिल किया, मेल वर्ग में योहान तैलंग, मोहीराज सिंह, लक्की चांवरिया, तनिष्क सैन, अनमोल बिश्नोई, भव्य भारद्वाज नेगोल्ड, अर्हम जैन, आयूष गोयल, शशि गहलोत, अधिराज बेनीवाल, हर्ष धूपिया, शौर्य सेठिया ने सिल्वर, चिरंजीव तिवाड़ी, आदर्श सैन, सुशांत अग्रवाल, दीपक सियाग, समर अली खान, पार्थ व्यास ने ब्रांज जीता है। चैम्पियनशिप में रेन्शी प्रीतम सैन, सेंसई विजय सिंह चैहान, सेम्पाई देवेन्द्र सिंह, सेम्पाई योगेश्वर बारासा, सेम्पाई अंजली व्यास ने रेफरीशिप की।सोनिका सैन ने बताया कि शिहान राजकुमार मेनारिया (अध्यक्ष कूडो राजस्थान) के नेतृत्व में राजस्थान की टीम लगातार दूसरी बार ओवर आॅल चैम्पियन बनी जिसके लिये चैम्पियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष हांशी मेहूल वोरा ने चैम्पियन ट्राॅफी प्रदान की गई।बीकानेर टीम कोच सेन्सई सोनिका सैन ने बीकानेर टीम की उपलब्धी पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र केन्द्रीय सरकार की खेल कोटे की सर्विस में मान्य हैं।राजस्थान टीम की ऐतिहासिक जीत व बीकानेर के कूडोकाजों की उपलब्धी पर संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, व. उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह शेखावत, विधि सलाहकार एडवोकेट श्रीभगवान मारू, कार्यकारिणी सदस्य दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राॅय, ज्योतिप्रकाश रंगा, सुशील यादव, नदीम हुसैन, लक्की शर्मा, ब्रह्मप्रकाश सरवटे, बजरंग व्यास ने बधाई व शुभकामनायें दी।टीम के बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कूडोकाजों का जोरदार स्वागत किया गया तथा डीजे के साथ शहर की गलियों में धूमधाम से विजय जुलूस निकाला गया।