बीकानेर 21 मार्च । अमन कला केंद्र द्वारा रविवार को टाउन हॉल में मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार के गाए फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आओ झूमे गाए का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अलका डोली पाठक शिक्षाविद थी अध्यक्षता एन के शर्मा अपर रेल मंडल प्रबंधक (ऑपरेशन )उ प रेलवे व एन डी रंगा समाजसेवी ने की विशिष्ट अतिथि उषा कंवर मो सदीक चौहान डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुगल पूनम मोदी समुंद्र सिंह राठौड़ अरुण पांडे नेमचंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल डॉ पुनीत खत्री डॉ सुधीर शर्मा रहमत अली देवकिशन माकड़ भंवर लाल माकड़ रामदेव अग्रवाल रहमत अली अशोक सोनी थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया कार्यक्रम में एम रफीक कादरी अहमद हारुन कादरी ख्वाजा हसन कादरी आर के नाजकनी एन के शर्मा जतन सोलंकी कमल श्री माली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ तपस्या चतुर्वेदी ललित शर्मा अरुण पांडे मधु पांडे नरेंद्र खत्री सिराजुद्दीन खोखर मेघराज नागल गोपीका सोनी गोपा मंडल सुमन पवार वैष्णवी श्रीमाली डॉ सुधीर शर्मा डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच समुंद्र सिंह राठौड़ डॉ पुनीत खत्री सहित अनेक गायक कलाकार मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार व अन्य कलाकारों के गीत प्रस्तुत कर होली की खुशियां मनाई कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।