बीकानेर,10 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव पर अरुणाचल प्रदेश के रामपुर में आर्मी द्वारा महिला दिवस का समापन ट्रांस हिमालयन टीम के साथ किया गया।
कर्नल मोहित ने टीम का स्वागत करते हुए आर्मी बैंड ने अपना प्रदर्शन किया इस अवसर पर बचेंद्री पाल ने सभी को अलग अलग समूह में संबोधित करते हुए सैनिकों के परिवारों की महिलाओं से निवेदन किया कि वे घर की छोटी छोटी बातों को फोन पर बताकर उनका ध्यान भंग न करते हुए उनका हौंसला बढायेँ इस अवसर पर डॉ सुषमा मगन बिस्सा ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।