कांग्रेस बूथ पर कोई कसर नही छोड़ेगी-यशपाल गहलोत
बीकानेर 28 मार्च- बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक चुनाव हेतु राजस्थान सरकार के मंत्री पवन गोदारा ने आज सर्किट हाउस में जिला कांग्रेसजन की एक अहम बैठक ली|
पवन गोदारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के संघीय ढांचे को बचाये रखने के लिए संकल्पित थी और आज भी वो इस देश की सामाजिक समरसता को बचाये रखने के लिए कार्य कर रही है ऐसे में यह कांग्रेसजनों का कर्तव्य है कि हम सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस के लिए सदस्य बनाते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करे
जितनी अधिक सक्रियता से जो व्यक्ति अधिकतम सदस्य बनाएगा संगठन में उसको महती जिमेदारी मिलेगी
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि काँग्रेस पार्टी बूथ पर अधिकतम सदस्य बनाएगी साथ ही संगठनात्मक चुनाव से पहले बीकानेर सम्पूर्ण राज्य में सदस्यता अभियान में अव्वल रहेगा
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में अव्वल रहने वाले सक्रिय सदस्यो को महती जिमेदारी मिलेगी
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द सिंह सोढा,महासचिव ललित तेजस्वी,मनोज किराडू, शिव गहलोत, शिवलाल गोदारा, उमा सुथार, मुमताज़ बानो,अब्दुल रहमान लोदरा, हाजिर खान,मुनीर अहमद कुरेशी, श्याम कुमार तंवर,सोनुराज आसुदानी एजाज पठान,डॉ मिर्जा हैदर बेग,करणीसिंह राजपुरोहित, अभिजीत पंवार सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे
प्रेषक
नितिन वत्सस