बीकानेर, 13 मार्च। ग्रामीण हाट में आयोजित हुनर बाजार के तीसरे दिन का आगाज डॉक्टर चंद्र शेखर श्रीमाली द्वारा करियर काउंसलिंग की कार्यशाला के साथ हुआ। शांति मैत्री मिशन की निदेशक अंकिता माथुर ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों ने अपने भविष्य से जुड़े सवाल पूछे जिनका जवाब देते हुए श्रीमाली जी ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का मूल-मंत्र जुनून के साथ-साथ कठिन परिश्रम भी है।
इंडिया आर्ट मिशन की ऋतु गौड़ ने बताया कि मेकअप और ग्रूमिंग कार्यशाला में ‘ग्रीन्’स मेकअप स्टूडियो’ की सीईओ ने रोजमर्रा के मेकअप के लिए कुछ टिप्स साझा किए। इसी के साथ कार्यशाला में बताया कि हम किस तरह अपने छोटे-छोटे प्रयासों से रोज अपने चेहरे का ध्यान रख सकते हैं। इसमें युवकों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लहरिया की संस्थापक तबस्सुम शम्मा ने बताया कि शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
ओपन माइक में बीकानेर के हर उम्र वर्ग के लोगों ने अपनी प्रतिभा से हुनर बाजार की शाम में चार चांद लगाए। लूणकरणसर से आए रवि सुथार एंड ग्रुप ने अपने हास्य प्रतिभा से सभी को लोटपोट कर दिया।
शांति मैत्री मिशन के मुकुल गौड़ ने बताया कि नागौर के जायल विधानसभा से 4 बार लगातार विधायक मोहनलाल जी के पुत्र रामनिवास बारूपाल मेले में उपस्थित रहे और टीम को मेले की सफलता के लिए बधाई दी।
सोमवार को हुनर बाजार के चौथे दिन जहाँ सुबह डिजिटल साक्षरता की कार्यशाला के साथ रीसाइक्लिंग और सेनेटाइजेशन कि जानकारी दी जाएगी। वहीं शाम में लोक नृत्य व जसनाथी अग्निनृत्य की प्रस्तुतियां अपनी जगह बनाएंगे।