बीकानेर, 03 मार्च। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल कार्यकारिणी की आज रेलवे क्लब बीकानेर मे सभा रखी गई। इस मीटिंग में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन दिल्ली के महासचिव कामरेड शिव गोपाल मिश्रा एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन जयपुर के महामंत्री कामरेड मुकेश माथुर ने भाग लिया कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि पूरे देश मे कोरोना काल मे रेल कर्मचारियों ने अपनी लगन और सच्ची निष्ठा से कार्य किया जो देश के लिए मिसाल है। रेल कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान में नही रखा ओर निजीकरण की ओर कोई बड़ा कदम उठाया तो एक बड़ा आंदोलन देश भर मे किया जायेगा।
संगठन जनता की परेशानियों ओर सुविधाओं को देखते हुए कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। रेल का निजीकरण एक ऐसा मुद्दा है जिस मे बहुत से सुरक्षा एवं सँरक्षा से जुड़ा है यह देश के श्रमिक वर्ग की अस्मिता एवं देश की आर्थिक नीतिके लिए भी एक बड़ा प्रश्न है। सभी को साथ लेकर इस पर संघर्ष करेंगे।
कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने प्रदेश की सरकार द्वारा एन पी एस को बंद कर ओल्ड पेंशन स्किम को पुनः चालू करना एक सहरानीय कदम है । ये कर्मचारियों की एकता ही है जो यहाँ की सरकार ने इस की घोषणा की। केंद सरकार को भी इस पर मंथन कर केंद्रीय कर्मचारियों एवं अन्य राज्य के कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन को शीघ्र ही चालू करना चाहिए। ये हमारी महत्वपूर्ण मांग है अगर इस पर केंद्र सरकार कार्यवाही नही करती तो शीघ्र ही सभी केंद्र और राज्य कर्मचारियों के साथ मिलकर संसद के सामने अपना विरोध प्रदर्शन कर अपनी ये मांग रखेगे। आज की इस सभा मे अजमेर ,जोधपुर, जयपुर के मंडल सचिवों के साथ बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा , सिरसा, हिसार, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, के पदाधिकारी एवं सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ताओं , यूनियन सदस्यों ने भाग लिया । इस सभा मे बीकानेर के कॉम श्री अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष एवं मंडल सचिव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के सेवानिवृत्त पर उनका यूनियन द्वारा सम्मान किया गया।
सभी अतिथियों को कॉम प्रमोद यादव मंडल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल ने आभार प्रकट किया।