टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 30 मार्च। विनसम एजुकेशन वर्ल्ड और राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड इंग्लिश मीडियम के प्रतिभावान विद्यार्थियों की हौसला-अफजाई और आने वाले कल को बेहतर बनाने की दिशा में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए “फ्यूचर स्टार अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। 3 अप्रैल सुबह 11:30 बजे आयोजित होने वाले समारोह के दौरान कोरोना काल के बाद प्रारंभ हुए नियमित अध्ययन के साथ ही शैक्षणिक भविष्य निर्माण को लेकर विद्यार्थियों और पेरेंट्स के सामने आ रही चुनौतियों के संबंध में विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर फ्यूचर स्टार अवार्ड समारोह के तहत कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 वीं में प्रवेश करने वाले इंग्लिश मीडियम के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 80 % से अधिक अंक हासिल किए हो उन सभी विद्यार्थियों को “फ्यूचर स्टार अवार्ड्” से सम्मानित किया जाएगा। इस योग्यता वाले सभी विद्यार्थी 1अप्रैल तक विनसम इंटरनेशनल स्कूल, सार्दुलगज और राजस्थान पत्रिका कार्यालय में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन फार्म अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी के साथ संलग्न कर जमा करवा सकते हैं। वहीं प्रत्येक विद्यार्थी को कलैंडर, मैडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक कक्षा के 7 विद्यार्थियों कुल 42 विद्यार्थियों को समारोह के दौरान न स्पोटस साईकिल, स्मार्ट वाच, रिस्ट बैंड, बैडमिंटन किट, बास्कैटबाल और क्रिकेट बैट और अन्य उपहार लक्की ड्रा के तहत दिए जाएंगे। इस मौके पर कोरोना काल के संकट का सामना कर चुके बच्चों में नियमित अध्ययन की रुचि कैसे जागृत हो? बच्चों के जीवन में शिक्षा कोचिंग खेल सहित तमाम शैक्षणिक सरोकारों के बीच कैसे निर्मित हो सामंजस्य? पैरेंट्स अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर चिंता और तनाव से कैसे मुक्त हो सकें? छोटे शहरों में निवास करने वाले पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए अपने ही शहर में विश्व स्तरीय तकनीक वाली शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता कैसे हासिल करें? ऑनलाइन क्लासेज से ऑफलाइन क्लासेस की और कैसे कदम बढ़ाए? नियमित पढ़ाई के लिए बच्चे अपने पेरेंट्स के निर्णयों के महत्व को कैसे समझें? पेरेंट्स अपने बच्चों की सफलता के लिए अपने आप को कैसे सक्षम बनाएं? बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी माता पिता, विद्यालय या कोचिंग सेंटर में से किनकी? स्कूल कोचिंग और खेल की फीस देने के बाद भी पेरेंट्स को तनाव क्यों? नियमित पढ़ाई के साथ-साथ खेल के जीवन को संतुलित किया जाए? बच्चों की पढ़ाई को उनके श्रेष्ठतम कैरियर तक का सफर कैसे बनाया जाए? कोरोना काल के बाद तकनीकी क्षेत्र की पढ़ाई के मायने क्या है? आने वाले कल मैं बच्चों की पढ़ाई में न्यूट्रिशन और हेल्थ कितनी कारगर? पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स क्षेत्र में कैरियर बनाने के कितने अवसर मौजूद है आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन और मार्गदर्शन दिया जाएगा।
Rajasthan Patrika will be awarding all CBSE & RBSE, English medium students of Bikaner from classes 3 to 9 who have scored 80% or above on 3 April 2022, 11:30 am, at Ravindra Rangmanch, Bikaner. Registration is free. Register online at www.winsat.in/future-star-award or call +91 9799922012