बीकानेर 29 मार्च । महर्षि गौतम जी की जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में महर्षि गौतम महोत्सव भजन संध्या का आयोजन रखा गया है । जिसमे समाज बंधु कलाकार अपने श्री मुख से प्रस्तुति देंगे बीकानेर के जाने माने कलाकार भाई नवदीप बीकानेरी, संपत उपाध्याय,भीखाराम जाजड़ा, पूनमचंद जाजड़ा, (गुड़ा ),छगनलाल जाजड़ा ,भगवान जी पंचारिया, गोपाल जी पाणेचा, सुश्री प्रेरणा पंचारिया, लक्ष्मण जाजड़ा, राजू जी जाजड़ा ,भाईसा सुरजा राम जी पंचारिया द्वारा सभी कलाकार गोतम महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से समा बांध देंगे।