बीकानेर, 09 मार्च। श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में रासेयो की दोनो इकाइयों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
प्राचार्या डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
संकाय सदस्यों, श्रीमती स्नेहलता, सुश्री पल्लवी,डॉ. वन्दना,श्रीमती पदमा ने महिला दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।रासेयो अधिकारी श्री विशाल सोलंकी ने भारतीय इतिहास में नारी शक्ति की बदलती स्थिति पर और इतिहास में उनकी उपस्थिति की जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्राओं विमला ढाका, जया गहलोत,प्राची पटवा,निशा सोनी, विजयलक्ष्मी ने महिलाओं के विकास और राष्ट्र के लिए उनके योगदान पर विचार रखें।
आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर और संजीवनी लाइफ़ बियॉन्ड कैंसर (NGO) की तरफ से आयोजित कैंसर अवेयरनेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता ने किया।