बीकानेर, 15 मार्च। शांति मैत्री मिशन संस्थान और दैनिक लोकमत द्वारा आयोजित हुनर बाजार का पांचवा दिन मंगलवार को भोपा भोपी गायन के साथ संपन्न हुआ।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की 3 राज गर्ल्स
बटालियन की कैडेटस निरमा ढाल, मेघा पंवार, रक्षा कंवर, चांदनी राजपूत और आरती राय ने लोक नृत्य में अपना जलवा बिखेरा, प्राचार्य डॉ इंद्रा गोस्वामी और डॉ शशि वर्मा की उपस्थिति में ग्रामीण हाट के हुनर बाजार में मेघा पंवार ने चरी नृत्य से सबका मन मोह लिया। रक्षा कंवर व मेघा पंवार ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होनें दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। आरती राय, चांदनी के नेतृत्व में आठ कैडेटस ने शानदार कालबेलिया, समुह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। ए.एन.ओ डा. विजय लक्ष्मी शर्मा और केयर टेकर डॉ रिचा मेहता ने कैडेट्स की उपलब्धि पर बधाई दी।
शांति मैत्री मिशन संस्थान की निदेशक व लोकमत की प्रधान संपादक अंकिता माथुर ने बताया कि हुनर बाज़ार का चौथा दिन डिजिटल लिटरेसी की कार्यशाला से शुरू हुआ, जिसमें स्टार्क फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने मोबाइल एप और उनकी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी व साथ ही सोशल मीडिया की जानकारी भी साझा की।
इंडिया आर्ट मिशन कि रितु गौड़ ने बताया की डॉ प्रीति गुप्ता ने महिलाओं से फीमेल हाइजीन और मेंस्ट्रुअल टैबू पर बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। साथ ही डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को खुद के शरीर का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना हम अपने परिवार और घर का रखती है।
लहरिया की सीईओ तबस्सुम शम्मा ने बताया कि शाम में
जहां सिली टी ग्रुप द्वारा आयोजित ट्रेजर हंट और म्यूजिकल सत्संग में युवाओं में उत्साह दिखा वहीं भोपा भोपी गायन ने सभी को मंत्र मुग्ध करा।
शांति मैत्री मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल गौड़ ने बीकानेर के युवा संगठन वृक्षित फ़ाउंडेशन, स्टार्क फ़ाउंडेशन, रॉबिनहुड आर्मी, अल्फ़ाज़ फ़ाउंडेशन, बेक बाबा, सिली टी व बीकानेर सिटी ब्लॉग व अन्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही हुनर बाजार है। हुनर बाज़ार में बुधवार को डिजिटल साक्षात्कार की कार्यशाला, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन व फैशन डिजाइनिंग पर सेमिनार, वीमेन इन स्पोर्ट्स और कंसेंट मैटर्स पर चौपाल, लिटरेचर फेस्टिवल और क्रांति एंड कुमारियां (1931) किताब का विमोचन का आयोजन किया जाएगा।